सिरमौर न्यूज/ ऊना
हिमाचल में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेशभर में बीते रोज से भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेशभर के नदी नाले और खड्डें उफान पर बह रही हैं। मौसम विभाग और जिला प्रशासन बार बार चेतावनी के बाद भी लोग नदी नालों की तरफ जा रहे हैं और अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही सनसनीखेज मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। ऊना जिला में मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, नदियां और खड्डें भी उफान पर हैं। रविवार को ऊना जिला के गांव देहला से पंजाब जा रही एक गाड़ी के जैंजों खड्ड के तेज बहाव में बह गई है। उक्त गाड़ी में एक ही परिवार के 8 लोग सवार थे जो कि खड्ड के तेज बहाव में लापता हो गए। घटना के तुरंत बाद चलाए गए रैस्क्यू अभियान के दौरान 5 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अन्य 3 लापता लोगों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे। यह सभी लोग गाड़ी के साथ ही खड्ड में बह गए और लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। गाड़ी के साथ बहे आठ लोगों में से स्थानीय लोगों ने दो5 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। स्कोर्पियो गाड़ी चालक ने कुछ देर इंतजार किया, लेकिन इसी बीच पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन के चालक ने पानी को पार कर लिया तो उसे देख कर स्कॉर्पियो के चालक ने भी पानी को पार करने का प्रयास किया और उसकी गाड़ी पानी के तेज बहाव में पलटते हुए खड्ड में बह गई। इसी बीच आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से दो लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य छह लोग लापता हो गए, जिनमें से 3 के शव मिल चुके है, जबकि 3 अन्य लापता है। जिनकी पुलिस और स्थानीय लोग तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग ऊना के देहलां गांव के रहने वाले हैं। हालांकि, अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।