सिरमौर न्यूज़
राज्यसभा सांसद व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। आज दिल्ली में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उन्हे कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सहमति हुई है।
जानकारी अनुसार जेपी नड्डा को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया हैं। हालांकि अभी भाजपा अध्यक्ष पद पर अमित शाह ही रहेंगे। इसके साथ ही वे केंद्रीय गृह मंत्री भी हैं। बताया जा रहा है कि आगामी हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखण्ड में होने वाले चुनावों की बागड़ोर जेपी नड्डा को सौंपी जाएगी। बता दें कि उन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश चुनावों की कमान सम्भाली थी और भाजपा को बड़ी जीत का तोहफा दिया था।
माना जाता है कि जेपी नड्डा आरएसएस और पीएम मोदी के भी बेहद करीबी हैं। नड्डा इससे पूर्व पार्टी के महासचिव व प्रवक्ता पद पर रह चुके हैं। फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे। इससे पूर्व वह हिमाचल में वन व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि नंवबर माह तक बीजेपी के राज्यों के संगठन के चुनाव हो जाएंगे, उसके बाद जेपी नड्डा को अमित शाह की जगह बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है।