शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, सुरक्षा इंतजामों का देना होगा प्लान..
सिरमौर न्यूज/ सोलन
जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आपदा सुरक्षा कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों को इस सत्र के लिए आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करना होगा, जिसमें यह विवरण देना होगा कि किसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में स्कूल के पास इससे निपटने के क्या संसाधन उपलब्ध हैं। जिले में कुल 1064 प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं, जहां यह कमेटी गठित करना अनिवार्य किया गया है। शिक्षा विभाग इन कमेटियों के गठन और सुरक्षा इंतजामों की जांच भी करेगा। स्कूलों को यह बताना होगा कि आपदा के दौरान वे स्वयं और विद्यार्थियों को कैसे सुरक्षित रखेंगे, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था क्या होगी, और स्कूल के आसपास कौन-सा स्थान सुरक्षित है, जहां बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। इसके अलावा, गठित कमेटियों के सदस्यों को सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूलों में आपदा प्रबंधन से जुड़ी मॉक ड्रिल भी करवाई जाएंगी, ताकि आपदा स्थिति में सभी सतर्क और तैयार रहें। शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) गोपाल चौहान ने बताया कि सभी स्कूलों को आपदा कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, उन्हें आपदा से सुरक्षा को लेकर एक विस्तृत योजना भी तैयार करनी होगी। शिक्षा विभाग की टीम जल्द ही स्कूलों का निरीक्षण करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपदा प्रबंधन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की गई हैं।

