जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की दो बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, क्षेत्र में खुशी का माहौल……

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

सिरमौर न्यूज/ शिलाई (नीलम ठाकुर)

सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र की बेटियों निशा शर्मा और निकिता सिंघानिया ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। निशा शर्मा गंगटोली गांव की निवासी हैं, जबकि निकिता सिंघानिया दूधवानी गांव से ताल्लुक रखती हैं। ये दोनों खिलाड़ी सिरमौर कबड्डी अकादमी, पांवटा साहिब में कोच अमित धीमान के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही थीं। इनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह उपलब्धि सिरमौर और हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।