जिला में पंचायत चुनाव केे मध्यनजर विश्राम गृहों के आरक्षण के लिए प्राधिकारी नियुक्त-डाo परूथी

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब


जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त सिरमौर डाo आरo केo परूथी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओ के सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम के मध्यनजर जिला में स्थित समस्त विभागों के विश्राम गृहो के आरक्षण के कार्य का विकेन्द्रीकरण करते हुए सभी उप मण्डलाधिकारियों को आरक्षण हेतु प्राधिकृत किया गया है ताकि राज्य मुख्यालय में निर्वाचन से सम्बन्धित आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे।
उन्होने बताया कि परिधि गृह नाहन के सक्षम अधिकारी सहायक आयुक्त उपायुक्त कार्यलय नाहन, उपमण्डल में नाहन में स्थित समस्त विभागीय विश्राम गृह उपमण्डल अधिकारी नाहन, उपमण्डल पांवटा में स्थित समस्त विभागीय विश्राम गृह उपमण्डल अधिकारी पांवटा साहिब, उप मण्डल शिलाई में स्थित समस्त विभागीय विश्राम गृह उपमण्डल अधिकारी शिलाई, उप मण्डल संगडाह में स्थित समस्त विभागीय विश्राम गृह उपमण्डल अधिकारी संगडाह, उपमण्डल राजगढ में स्थित समस्त विभागीय विश्राम गृह उपमण्डल अधिकारी राजगढ व उपमण्डल पच्छाद में स्थित समस्त विभागीय विश्राम गृह उपमण्डल अधिकारी पच्छाद को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।