16 गोल्ड 16 सिल्वर 9 ब्रोंज सहित कुल 41 मेडल जीते।
सिरमौर न्यूज़ –
पाँवटा साहिब के गुरूद्वारा मैदान में हाल ही में दो दिवसीय जिला स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें लडकों व लडकियों की U-14, U-16, U-18, U-20 व ओपन आयु वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1000, 1500, 3000, 5000, 10000 मीटर रेस तथा शॉट-पुट, लोंग जम्प जैसे करीब 70 इवेन्टस का आयोजन किया गया। जिसमें सिरमौर के लगभग 450 खिलाडियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ग्रूमिंग लाइफ ऐकेडमी पाँवटा साहिब व नाहन के छात्रों ने 16 गोल्ड 16 सिल्वर 9 ब्रोंज सहित कुल 41 मेडल जीते। पाँवटा साहिब से U-18 वर्ग लडकों में सोनू छब्बी ने 200मी. में गोल्ड और 100मी. में ब्रोंज मेडल, जुनैद ने लोंग जंप में गोल्ड और 800मी. में सिल्वर मेडल तथा लडकियों में सानिया ने 400मी. में गोल्ड और 1500मी. में सिल्वर मेडल और हर्षदीप ने शॉट-पुट में सिल्वर मेडल जीते। U-20 वर्ग में लडकों में आदि ने 400मी. में सिल्वर मेडल तथा लडकियों में रवीना ने 1500मी. में गोल्ड और 800मी. में गोल्ड मेडल, निकिता ने 100मी. और 200मी. में सिल्वर मेडल, अवनि ने 5किमी. में ब्रोंज, अंजना ने 100मी. और 400मी. में ब्रोंज, अमिशा ने 800मी. में ब्रोंज, प्रतिमा ने 5किमी. में गोल्ड व 10किमी. और 1500मी. में सिल्वर मेडल जीते। ओपन वर्ग में लडकियों में मनीषा ठाकुर ने 200मी. में गोल्ड और 400मी. में गोल्ड मेडल, मोनिका ने 400मी. में सिल्वर, श्यामा ने 10किमी. में गोल्ड के साथ 100मी. और 200मी. में सिल्वर मेडल जीते तथा लडकों में अनील पंडोरी ने शोट-पुट में ब्रोंज जीता U-16 लडकों में हेमन्त ने 400मी. में ब्रोंज तथा महेश चौहान ने 1000मी. में गोल्ड मेडल जीता।
वहीं ग्रूमिंग लाईफ ऐकेडमी की नाहन शाखा से राहुल पंडोरी ग्रुप U-20 लडकों में रोहित कुमार ने 10किमी. गोल्ड तथा 5किमी. गोल्ड और 1500मी. में गोल्ड मेडल जीता, बंटी ने 5किमी. और 3किमी. में सिल्वर, रीज्जू ने 100मी. में गोल्ड और 200मी. में सिल्वर मेडल जीता तथा लडकियों में नगमा ने 400मी. में गोल्ड और 800मी. में सिल्वर मेडल जीता। U-18 लडकियों की लोंग जम्प में प्रीति ने गोल्ड जीता। U-16 में लक्की ने 1000मी. में ब्रोंज व लडकों की ओपन में शोट-पुट में राजेश ने ब्रोंज व 100मी. में मोन्टी ने ब्रोंज जीता।
इस शानदार जीत के लिए ग्रूमिंग लाईफ एकेडमी के संस्थापक तरूण खन्ना, मैनेजर कोच अनुकूल कोहली, नेशनल कोच विजय कुमार यादव, ऐक्स आर्मी कोच महिन्दर कपूर इन सभी ने विजेताओं को बधाई दी तथा जल्द होने वाली स्टेट ऐथलेटिक मीट में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिऐ प्रेरित किया और कहा कि खिलाडियों की और बेहतर तैयारी करवाई जाएगी ताकि वह स्टेट मीट में भी अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें।