सिरमौर न्यूज़ / शिमला
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को 11 बजे के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में 82 एजेंडा आइटम शामिल हैं। बैठक में स्कूली बच्चों के लिए तीन लाख बैग खरीदने के फैसले पर मुहर लगाई गई। इसके लिए नौ करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
शिमला स्थित राज्य सचिवालय में सूबे के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई अहम फैसले लिए गए हैं। बेरोजगारो के लिए नए रोजगार के अवसर मिले हैं। जबकि JBT व पुलिसकर्मियों को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं।
बैठक में नए वेतनमान को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हो पाई है इस संदर्भ में विस्तृत डाटा आना बाकी है जिसकी उम्मीद अगली कैबिनेट बैठक में जताई जा रही है।
प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए सभी प्रमुख निर्णय:–
सरकारी स्कूलों की पहली, तीसरी, पांचवी और नौवीं कक्षा के करीब तीन लाख छात्रों को निःशुल्क बैग देने का फैसला
– मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय के बिल को मंजूरी, खुलेगा दूसरा विवि-विधानसभा में जाएगा प्रस्ताव
– राज्य में ‘स्वर्ण जयंती परंपरागत बीज सुरक्षा एवं संवर्धन योजना’ लागू करने का निर्णय- उपतहसील जुन्गा को तहसील में स्तरोन्नत करने का निर्णय
– ड्राफ्ट इलेक्ट्रिक मोटर की पॉलिसी को मंजूरी दी गई। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा।
– कुल्लू जिले के आनी विधानसभा क्षेत्र के शवाद में नया जल शक्ति सब डिवीजन बनाने को मंजूरी
– चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र के साच (पांगी) में किलाड़ (पांगी) में एक नया जल शक्ति डिवीजन और नया जल शक्ति सब डिवीजन खोलने का भी निर्णय
– विभिन्न शिक्षा प्रखंड में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय
– मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिराल और द्रंग विधानसभा क्षेत्र के रैन में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी सहमति
ये रही नौकरियों वाली लिस्ट:- –
हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के स्थान पर क्लर्क के 100 पदों को भरने का निर्णय
– कांगड़ा जिले की फतेहपुर तहसील के रे में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन के साथ नई उप तहसील खोलने का निर्णय
– कुल्लू जिले की भुंतर तहसील के जरी में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन के साथ नई उपतहसील खोलने को स्वीकृति
– शिमला जिले की कोटखाई तहसील में नवनिर्मित उप तहसील कलबोग में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को भरने का निर्णय-वन विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 12 पदों को भरने का निर्णय
– अभियोजन विभाग में चपरासी के 30 पदों को दैनिक वेतन के आधार पर भरने का भी निर्णय- राज्य सचिवालय में सफाई कर्मचारी के 28 पदों को भरने का निर्णय- हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन में 10 पदों को भरने का निर्णय
– चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में डीन के पांच और निदेशक के दो पदों को भरने का निर्णय
– मत्स्य विभाग में मत्स्य अधिकारी के दो एवं मत्स्य क्षेत्र सहायक के 20 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय
– परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षकों के 7 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय
– शिमला के अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (पॉलिटेक्निक विंग) प्रगतिनगर में वरिष्ठ व्याख्याता (कम्प्यूटर अभियांत्रिकी) का एक पद व व्याख्याता (विद्युत अभियांत्रिकी) का एक पद सृजित करने की स्वीकृति
– अभियोजन विभाग में कनिष्ठ आशुलिपिक के दो पदों को अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का निर्णय
– विभिन्न श्रेणियों के चार पदों के सृजन का निर्णय
इसके अलावा बैठक में मंडी जिले के करसोग क्षेत्र में चुराग में नया जल शक्ति सब डिवीजन और एक नया जल शक्ति खंड (सावा महू) महुनाग में खोलने को मंजूरी दी गई हैं।
जबकि चार माह से क्रमिक अनशन पर बैठे करुणामूलक आश्रितों को नौकरी देने का मामला भी एजेंडे में रहा है, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं। मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह करुणामूलक आधार पर लंबित मामलों का समाधान करने के संबंध में प्रस्तुति दी।
बैठक में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रान वैरिएंट के खतरे और वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर चर्चा की गई है।