जाजर में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, दीदगाल ब्रदर्स ने जीता टूर्नामेंट

Himachal Pradesh

वीरेन पुंडीर/नौहराधार

सिरमौर जिला के लानाचेता जाजर में चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस मौके भाजयुमो सिरमौर महामंत्री राकेश पुंडीर मुख्यअतिथि रहे । गौर रहे कि 26 जनवरी से इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में करीब 30 टीमों ने भाग लिया । इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले भी खेले गए। इस टूर्नामेंट का आयोजन वीसीसी जाजर द्वारा किया गया। बुधवार को टूर्नामेंट का टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, मुकाबले में दीदगाल ब्रदर्स व वीवीसी जाजर आमने सामने रही। इस दौरान पहले बैटिंग करते हुए दीदगाल ब्रदर्स ने निर्धारित 6 ओवरों में 57 रन बनाएं । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वीवीसी जाजर केवल 48 रन ही बना पाई। जिसके बाद दीदगाल ब्रदर्स ने इस टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया । इस टूर्नामेंट में विजेता रही टीम को 15000 व उपविजेता रही टीम को 6100 रुपए सहित ट्रॉफी दी गई । क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच व सीरीज शीतल ठाकुर रहे, वहीं बेस्ट बॉलर का खिताब अजय को दिया गया ।इस क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर इस प्रतियोगिता का समापन किया।