सिरमौर न्यूज
शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में 11वीं कक्षा विज्ञान एवं कला संकाय में दाखिला लेने के लिएआवेदन फार्म ऑनलाइन माध्यम द्वारा भरे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र तिवारी ने दी।प्राचार्य सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21में जिला सिरमौर के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की परीक्षाउत्तीर्ण की हो व अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 जून 2003 से 31 मई 2007 के मध्य होनी चहिए। 11वीं कक्षा में प्रवेश 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समितिकी वेबसाईट पर भी लॉगिन कर सकते हैं।