सिरमौर न्यूज/ नाहन
जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने जमटा से बिरला सड़क के उन्नयन कार्य को देखते हुए यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 10 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की सिफारिशों और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात को पंजाहल-मलगांव, जैंथलघाट-ददाहू, जैंथलघाट-नाहन वाया धगेड़ा-रामाधौन मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि, आपातकालीन वाहनों को इस आदेश से छूट दी गई है।
10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क उन्नयन कार्य सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा।
