जनरल बिपिन रावत सहित शहीद हुए सेनिकों पांवटा के भूतपूर्व सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ -पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में भुतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के द्वारा वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी व अन्य शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही घटना में जीवित बचे पायलट की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिसमें काफी संख्या में सम्मानित भुतपूर्व सैनिक पहुंचे और अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन से उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि मैं सभी साथियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद सैनिकों की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस घटना से आज पूरा देश निषब्ध है। लेकिन पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।

India’s Best Billing & Accounting Software.
Click on the link below & Download Vyapar for Desktop.
https://vyaparapp.in/desktop/download/?referrer_code=1PD27

Regards
K V TECH
7018704677

इस दौरान सभी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बिपिन रावत द्वारा तीनों सेना के कुशल संचालन के लिए उनकी प्रशंसा की व उनके द्वारा सेना के तीनों अंगों की आधारशिला को जोड़कर जो नए आयाम और कीर्तिमान स्थापित किए हैं उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सुयोग्य कमान में तीनों सेनाओं ने क्रमबद्ध तरीके से जो युद्ध कौशल के कार्य किए हैं भारत के सैन्य इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखे जाएंगे। इस दौरान वीरेंद्र सिंह ने कहा की विपिन रावत तीनो सेनाओ के प्रति वाक्य नाम, नमक, निशान बफादारी व इज्जत यह पांचो चीजे होनी चाहिए इससे ही सेना बनती है। इसे हर सैनिक को याद रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा की भारत की सेना के सभी वीर जवान अपने देश की रक्षा अपने प्राण देकर हमेशा आगे रहेंगे। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा ली गई बैठक में आगे की रणनीति बनाई गई है। 16 दिसंबर विजय दिवस जो जिला स्तर पर नहान में मनाया जा रहा है उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए सभी भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया।

इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र के संरक्षक कैप्टन (रि०) डॉ एसपी खेड़ा, कोर कमेटी के सदस्य करनैल सिंह, हार्दिक बत्रा, सोमदत्त अत्री, अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र ठुंडू, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह कोषाध्यक्ष तिलक राज, मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत सिंह व सुखविंदर सिंह, कैप्टन पीसी भंडारी ,जीवन सिंह, जोगिंदर सिंह, दीपू ठुंडू, चमेल नेगी, राकेश, सुनील, ओम प्रकाश, खजान सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।