भावना ओबेरोए – सोलन
छत्तर सिंह ठाकुर को एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश का राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा 24-04-2019 को ये नियुक्तिपत्र जारी किया गया है। छत्तर सिंह ठाकुर मूल रूप से शिमला जिले के अढ़ाल के निवासी है व इनकी शिक्षा सोलन कॉलेज से हुई। सन 2007 में कार्यकर्ता के रूप में संगठन से जुड़ने के बाद छत्तर सिंह ठाकुर एनएसयूआई में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। इससे पूर्व वे जिला सोलन के जिला अध्यक्ष व एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट व प्रोबेशनरी राष्ट्रीय पदाधिकारी व पजांब प्रभारी जैसे अहम पदों पर रहकर छात्रहितों के कई आंदोलनों का प्रतिनिधित्व कर चुके है।