सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में चोरी की वारदातों पर अंकुश नही लग पा रहा है । शातिर अपराधी चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो रहे है लेकिन उनके गुनाह तीसरी आंख में कैद होते जा रहे है । पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 12 में भी शातिर चोर एक घर के ताले तोड़कर एक सोने के जेवर व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए लेकिन उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस थाना में अरविंद पुत्र नारायण सिंह निवासी वार्ड नम्बर 12 न्यू फ्रेंड कालोनी पांवटा साहिब शिकायत दर्ज करवाई है। उनके घर से शतिर चोरों ने 28 फरवरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान 45 हजार की सोने की ज्वेलरी, 30 हजार के मोबाइल व छोटा-मोटा सामान के अलावा बीस हजार नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है और चोरों की सारी वारदात उनके कैमरे में कैद हो गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोम दत्त ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है ।