चेतावनी : जल्द नहीं किया समाधान तो होगा चक्का जाम

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

बांगरन भंगानी क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने SDM, DSP और XEN PWD विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सड़क मरम्मत की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति लंबे समय से दयनीय बनी हुई है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के मौसम में हालात और खराब हो जाते हैं। सड़क खराब होने की वजह से कई युवा सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में स्थित क्रेशर से आने-जाने वाले भारी भरकम ट्रक जर्जर सड़कों की मुख्य वजह हैं। सड़क की क्षमता महज 10 टन की है, लेकिन इन ट्रकों का वजन 60 से 70 टन तक होता है। इससे सड़कें जल्द ही टूट जाती हैं और गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब सड़क के कारण उठने वाली धूल से ग्रामीणों के खेतों में खड़ी फसल और चारा भी खराब हो रहा है। उन्होंने कहना कि कई बार प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसको लेकर अब अब ग्रामीणों ने कल रात 9 बजे चका जाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।