सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब(नीलम ठाकुर)
चूड़ेश्वर सेवा समिति पाँवटा साहिब की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही केन्द्रीय कार्यकारिणी के सलाहकार परिषद सदस्य और प्रचार प्रसार उप समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
इस बैठक में 11 अक्टूबर को चूड़ेश्वर धाम चूड़धार में प्रस्तावित शांत पर्व के बारे में चर्चा की गई। बता दे कि यह एक एतिहासिक पर्व है जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालूओं को अपना योगदान देना चाहिए और साक्षी बनना चाहिए। इस मौके पर पांवटा इकाई के अध्यक्ष ओपी चौहान ने एक किलो चांदी शिरगुल मंदिर के लिए दी। इस अवसर आंज भोज इकाई के अध्यक्ष रमेश चौहान, केन्द्रीय कार्यकारिणी के हीरा सिंह, धनवीर सिंह, राजेन्द्र नेगी, संदीप तोमर और जगमोहन आदि मौजूद रहें