सिरमौर न्यूज़ डेस्क
चुनाव आयोग ने हिमाचल में 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। उक्त सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 2 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
मंगलवार सुबह जारी अधिसूचना के अनुसार 8 अक्टूबर तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे।
11 अक्टूबर को नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनिंग होगी। जबकि
13 अक्टूबर को नाम वापिस लिए जा सकेंगे। 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, 2 नवम्बर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। उप चुनावों की घोषणा के बाद राज्य के 12 जिलों में से 8 जिलों में चुनाव आचार सहिंता लागू हो गई है। साथी प्रदेश में राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया है।
प्रदेश की मंडी संसदीय लोकसभा के अलावा 3 विधानसभा के उपचुनाव होने हैं।
मंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले जिलों मंडी, कुल्लु,
लाहौल स्पीति, किन्नौर, और चम्बा के भरमौर में होने वाले मतदान की वजह से चम्बा जिले में भी आचार सहिंता लागू रहेगी।
जबकि अर्की विधानसभा सीट पर चुनाव की वजह से सोलन जिला और जुब्बल कोटखाई की वजह से शिमला जिला में भी अचार सहिंता लागू हो गई है।
बताते चलें कि फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई और अर्की विधानसभा क्षेत्रों में इनके तत्कालीन मौजूदा विधायकों के निधन के बाद यह तीनों सीटें खाली हुई थी। अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। फतेहपुर विस सीट पर कांग्रेस के नेता सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। जबकि जुब्बल और कोटखाई के भाजपा के विधायक नरेंद्र बरागटा की निधन के बाद यहां भी उपचुनाव होना है।