सिरमौर न्यूज/ शिमला
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में शिक्षा ग्रहण करने वाले चार विद्यार्थियों का अंडर -19 वर्ग में विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ के लिए चयन हुआ हैं। प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि इस स्कूल की चार खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । स्कूल के इन होनहार खिलाड़ियों के चयन होने से समूचे क्षेत्र में एक खुशी का माहौल है । राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए आकाश पुत्र वीरेंद्र का चयन कुश्ती मे और इशिता पुत्री कुलदीप का चयन जुड्डो में, पूजा पुत्री जगदीश और आकांक्षा पुत्री सुरेश का चयन कोराश प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं। उन्होने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य और अभिभावको डीईपी राकेश वर्मा तथा पीईटी शान्ति चंदेल तथा विद्यालय के सभी अध्यापको को दिया हैं ।