सिरमौर न्यूज/ शिलाई (नीलम ठाकुर)
सिरमौर जिले के प्रतिभाशाली युवाओं ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में आयोजित परीक्षा के परिणामों में, सिरमौर जिले से 7 उम्मीदवारों ने लेक्चरर इंग्लिश के पद पर चयनित होकर अपनी मेहनत और प्रतिभा का परिचय दिया है। इन अभ्यर्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। चयनित अभ्यर्थियों में ओम प्रकाश ठाकुर गांव- बांबल, तहसील शिलाई,सरिता देवी गांव -भलाड़ भालोना, तहसील संगड़ाह, आकांक्षा दील्टा – कुंथल, तहसील राजगढ़,कविता – तहसील राजगढ़,शिल्पा चौहान – नाहन, रघुबीर सिंह – तहसील शिलाई, राधा देवी – बाउनल, तहसील संगड़ाह का नाम शामिल हैं। ये सभी युवा उस मेहनत और लगन का जीता-जागता उदाहरण हैं, जिसे लक्ष्य हासिल करने के लिए आवश्यक माना जाता है। इनकी सफलता ने साबित कर दिया है कि मुश्किलें चाहे जितनी भी हों, अगर लगन सच्ची हो तो हर सपना साकार हो सकता है। इन सभी अभ्यर्थियों ने कठिन परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। सिरमौर जिले को इनकी सफलता पर गर्व है। इन युवाओं की सफलता से न केवल उनके परिवारों में, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। सिरमौर जिले के निवासी इन उपलब्धियों को गर्व से साझा कर रहे हैं।