गोवा में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे हिमाचल चैंपियन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – आगामी 16 मार्च से गोवा के मापसा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश मास्टर चैंपियनशिप के विजेता हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीते फ़रवरी माह में हिमाचल प्रदेश मास्टर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों से लगभग 200 मास्टर बैडमिंटन महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमे मंडी के दातुल और कल्लू की डिंपल हिमाचल चैंपियन बने।
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप खेली गयी थी । इस प्रतियोगिता के खेले गए फाइनल मुकाबले में 35 वर्ष आयु वर्ग में मंडी के दातुल चौहान हिमाचल चैंपियन बने। उन्होंने कांगड़ा के गौरव कपूर को पराजित किया। महिलाओं के 35 वर्ष आयु वर्ग में कल्लू की डिंपल हिमाचल चैंपियन बनी। डिंपल ने कल्लू की ही निशा ठाकुर को पराजित किया। 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों के डबल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव और संदीप विजयी रहे। 35 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं के डबल मुकाबले में कुल्लू की डिंपल और पिंकी की जोड़ी विजेता बनी। उन्होंने कांगड़ा की निशा और रीना राठौर को पराजित किया। इसी आयु वर्ग के मिक्स डबल मुकाबले में योगेश और डिंपल की जोड़ी ने विक्रांत और अनुपमा को पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता। 40 वर्ष आयु वर्ग के मिक्स डबल मुकाबले में संदीप और कॉलिन की जोड़ी विजेता रही। उन्होंने एडवोकेट मीनू और सी ए लालजी की जोड़ी को पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता।45 वर्ष आयु वर्ग पुरुष एकल मुकाबले में हमीरपुर के सुशील चैंपियन बने। 50 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों के एकल मुकाबले में सोलन के महेंद्र चौहान विजेता रहे। 55 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों के एकल मुकाबले में ऊना के हरिंदर सिंह विजयी रहे।
60 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में शिमला के चंद्रशेखर तुर्की विजय रहे। 65 वर्ष आयु वर्ग में ग्रुप कैप्टन आरएस राजपूत विजय रहे।