सिरमौर न्यूज़, पांवटा साहिब
गुरु की नगरी पांवटा साहिब मे शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह जी के 352वे प्रकटोत्सव पर नगर कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान श्री पांवटा साहिब गुुुरुद्वारे से पंच प्यारो की अगुवाई में इस नगर कीर्तन को निकाला गया । नगर कीर्तन के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया । यह नगर कीर्तन गुरुद्वारे से बद्रीपुर चौक तक निकाला गया। कीर्तन मे पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों के बच्चे रंग बिरंगी पौशाकों मे बेंड के साथ भाग लिया। गौर रहे कि हर वर्ष सिख समुदाय द्वारा इस नगर कीर्तन को आयोजित किया जाता है। शनिवार को सिख समुदाय के विभिन्न संगठनो ने भी इस कीर्तन मे अपनी हाजिरी भरी। नगर में एक सुंदर पालकी मे गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर लाया गया। नगर कीर्तन के दौरान शहर के लोगों ने गुरुग्रन्थ साहिब के आगे शीश नवा कर आशीर्वाद लिया। नगर कीर्तन के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने उचित प्रबंध किए । इस दौरान लोगों द्वारा सड़क के किनारे जगह जगह पर प्रसाद के स्टॉल को लगाया गया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के प्रबंधक सरदार कुलवंत सिंह चौधरी ने बताया की गुरुपर्व के अवसर पर रविवार को गुरुद्वारे में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे । उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के 352वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष पर 13 जनवरी इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन करेंगे।