फैंस के लिए गाए गाने
पांवटा साहिब / प्रीति चौहान
प्रसिद्ध पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल सोमवार को गुरु भूमि पांवटा साहिब पहुंचे। वे यहां निजी दौरे पर थे। यहां उन्होंने कुछ चुनिंदा मित्रों के साथ होटल रॉयल हिल्टन में समय बिताया।
पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल के पांवटा साहिब पहुंचने की सूचना कुछ मीडिया कर्मियों तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही कुछ मीडिया कर्मी मुलाकात के लिए होटल रॉयल हिल्टन पहुंच गए।
बातचीत के दौरान अनमोल ने बताया कि वे गुरु भूमि पांवटा साहिब के प्रति मन में श्रद्धा भाव रखते हैं। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने यहां गुरुबाणी की रचना की। उन्होंने अपने दोस्त सतविंद्र सिंह बिट्टू का जिक्र करते हुए कहा कि वे काफी समय से बुला रहे थे तो उनके निमंत्रण पर यहां मुलाकात के लिए आए हैं।
उन्होंने देश व दुनिया में बढ़ रहे प्रदूषण का जिक्र करते हुए कहा कि जहां दुनिया भर में प्रदूषण के कारण सांस लेना दूभर हो रहा है वहीं हिमाचल के वादियों में आकर सुकून मिलता है।
उन्होंने पांवटा साहिब में अपने बीते कार्यक्रम में ऑडियंस को याद करते हुए अपने फेमस गीत की चार पंक्तियां भी गाकर सुनाई।