सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में आगामी 341वें होला मोहल्ला उत्सव को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, नगर परिषद और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य होला मोहल्ला उत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार करना था। बैठक के दौरान 13 से 15 मार्च तक आयोजित होने वाले होला मोहल्ला उत्सव की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर कीर्तन, संगतों की आवाजाही और पार्किंग की समस्या जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष मंथन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार, होला मोहल्ला के दौरान नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंधन की योजना बनाई है। हर साल बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पांवटा साहिब पहुंचते हैं, जिससे पार्किंग की समस्या उत्पन्न होती है। इस बार प्रशासन ने VIP यात्रियों और अन्य संगतों के लिए विशेष पार्किंग स्थल निर्धारित करने का आश्वासन दिया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रशासन से यह मांग भी रखी कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। कमेटी ने कहा कि हर साल होली मेले के दौरान लंगर में हजारों श्रद्धालु, दुकानदार और पुलिस जवान भोजन ग्रहण करते हैं, लेकिन मेले के दौरान शौचालय और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाती। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन से उचित इंतजाम करने की अपील की गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि इस बार होला मोहल्ला उत्सव को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित की गई। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम करने का आश्वासन दिया है, जिससे इस बार आयोजन और भी बेहतर हो सकेगा। इस बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से हरभजन सिंह, जगीर सिंह, गुरमीत सिंह, हरप्रीत रत्न, तपेन्द्र सैनी, नगर परिषद से बारू राम, पुलिस विभाग से चत्तर सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

