सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़
सरस्वती कला मंच राजगढ़ ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग शिमला व लोक सम्पर्क विभाग नाहन के सहयोग से नाहन निर्वाचन क्षेत्र की 24 पंचायतों में अपने फोक मीडिया शो आयोजित कर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना का प्रचार गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया।
प्रदेश सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना ,जन मंच कार्यक्रम, हिमाचल गृहणी सुविधा योजना ,मुख्यमंत्री स्वाबल्मन योजना,जल सरक्षण एवम वर्षा जल संग्रहण परियोजना पर्यटन विकास योजना वागवानी विकास योजना आदि योजना का प्रचार किया जिसमें सभी पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहै सरस्वती कला मंच के प्रभारी सुशील कुमार भृगु के अरीरिक्त राजपाल ठाकुर ,परसराम चौहान रविकांत, शिशुपाल , संजू,अजय,राजीव,लक्ष्मी ,तन्नू,ममता आदि कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया