सिरमौर न्यूज़/पॉंवटा साहिब
गिरीपार के हाटी समुदाय की 4 छात्राओं का नाम स्कॉलरशिप मेरिट में आया हैं। होनहार युवतियों द्वारा NMMS Test उतीर्ण करने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद भी ग्रामीण दूर दराज की छात्राओं द्वारा अपने टेलेंट का परिचय दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार National Means-cum Merit Scholarship Exam (NMMS-2020) उत्तीर्ण करने वाली छात्राओ में दीक्षिता चौहान पुत्री अतर सिंह चौहान (Rank-2), भारती राणा पुत्री अतर सिंह राणा (Rank-4), प्रिया शर्मा पुत्री मोहन लाल शर्मा (Rank-51) व दीक्षा चौहान गाँव चीमू मिल्लाह आदि शामिल है।
दीक्षा चौहान ने हिमाचल प्रदेश मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन छात्राओं ने स्कूल के साथ-साथ शिलाई क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।
अब उक्त छात्राएं कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक ₹12000 प्रति वर्ष स्कॉलरशिप को प्राप्त करने की पात्रता प्राप्त कर चुकी है।
बता दें कि NMMS Test प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली छात्रों की खोज हेतु NCERT द्वारा SCERT के माध्यम से आयोजित करवाया जाता है। कक्षा 8वीं के छात्र, जिनकी सालाना आय 1,50,000 रुपए से कम तथा 7वीं कक्षा में 55% अंक प्राप्त किए हो, इस परीक्षा के लिए योग्य है।