सिरमौर न्यूज/ शिलाई (नीलम ठाकुर)
गिरिपार क्षेत्र के पश्मी गांव में महासू महाराज का ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन होने जा रहा है।आगामी 12 अप्रैल 2025 को महासू महाराज मंदिर की प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें चार भाई महासू महाराज शिडकुडिया महाराज डोरिया के साथ पधारेंगे ओर उनका ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
गांव में महासू महाराज के आगमन और स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, 13 अप्रैल को मंदिर शिखा पूजन के साथ-साथ विशाल भंडारे का मंदिर परिसर में आयोजन किया जाएगा।

महासू मंदिर सेवा समिति और ग्रामवासियों ने समस्त भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे इस शुभ अवसर पर भाग लें, महासू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।
