गिरिपार की शालिनी शर्मा ने आईआईएम कोलकत्ता से हासिल की एमबीए की उपाधि

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गांव की बेटी शालिनी शर्मा ने आईआईएम कोलकत्ता से एमबीए की उपाधि हासिल कर जिला व प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिला सिरमौर से संभवतः पहली युवती व प्रदेश मे भी अग्रणी स्थान बनाने वाली शालिनी शर्मा ने यह उपाधि हासिल कर साबित कर दिया है कि आज हिमाचल की बेटी भी हर मामले में बेटों से बढकर है। अपनी प्रतिभा के कारण शालिनी को मुंबई में नामी कंपनी मे बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट भी मिल गई है। ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों के लिए शालिनी एक प्रेरणा बनकर सामने आई है।