सिरमौर न्यूज/पावंटा साहिब
पांवटा साहिब में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके एसडीम पांवटा साहिब व अन्य लोगों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद हुए जवानों के परिवारों को सम्मानित भी किया गया। गणतंत्र दिवस पर नगर परिषद के मैदान में स्कूली बच्चों द्वारा परेड का आयोजन किया गया। जिसमे पावंटा के सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया । इस दौरान एसडीम पावटा साहिब एलआर वर्मा परेड की सलामी ली। 70वे गणतंत्र दिवस पर खंड विकास अधिकारी पावंटा एलआर वर्मा ने लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए नगर परिषद मैदान में काफी लोग पहुंचे । स्कूली बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के समक्ष रखे। गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने शहीदों के परिजनों को समानित किया गया। इसके साथ ही परेड की कमान संभालने वाले कमांडरों को भी सम्मानित किया। स्कूली बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।