सिरमौर न्यूज/ बद्दी (सोलन)
मानपुरा थाने के तहत खेड़ा गांव में स्थित यूजीए अपार्टमेंट में चोरों ने चार फ्लेटों को ताले तोड़ कर लाखों रुपये नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ली है। यहां ए ब्लाक में रहने वाले अशोक राणा के सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अशोक राणा अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। जब वापस लौटे तो यहां पर पुलिस आई हुई थी। जब उन्होंने अपना घर चेक किया तो घर से ढाई लाख रुपये नकदी, सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है। अकेले अशोक राणा के 9 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है। अशोक राणा की पत्नी रेणू ने बताया कि वह बाहर गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उनके फ्लैट के ताले टूटे हुए थे। घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर खाली पैसा व जेवरात ले गए। हैरानी इस बात की है कि जब यह चोरी हुई तो सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे जिससे चोरों को पता न चल पाए।
पूर्व महिला थाना प्रभारी कृष्णा देवी ने बताया कि उनके भी इसी अपार्टमेंट में दो फ्लैट है। एक फ्लैट में वह रहती है और दूसरा उन्होंने गेस्ट के लिए खरीदा हुआ है। वह वैसे ही दूसरे फ्लैट को साफ करने गई तो वहां पर ताला टूटा हुआ देख उनके होश उड़ गए लेकिन वहां पर फर्नीचर के सिवाए कुछ नहीं मिला। इसलिए चोर खाली हाथ चले गए। वहीं अनुज सैणी के मकान का भी ताला टुटा यह भी उस दिन घर पर नहीं था। उसके पांच तोले की चांदी की चैन लेकर चोर फरार हुए। वहीं एसके गुप्ता के भी चांदी के सिक्के चोरी हुए। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मानपुरा पुलिस के पास चोरी होने की शिकायत मिली है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड लिया जाएगा।