सिरमौर न्यूज़ /राजगढ़
प्रथम राजगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में लेजेंड राजगढ़ ने दुसरे सेमीफाईनल में मास्टर ब्लास्टर को हराकर फाईनल का सफर तय किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाईनल भी रोमांचकारी रहा जिसमे लेजेंड 3 रनों से बाजी मारी। दुसरे सेमीफाईनल में आर्किटेक्ट प्रदीप ममगाई बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए। उन्होंने दोनों टीमो को शुभकामनाये देते हुए आयोजको को अपनी ओर से 15 हजार की राशी प्रदान की। लेजेंड की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित ओवरों से पहले ही 18 वे ओवर में 118 रन पर ढेर हो गयी। टीम के लिए केशु राणा ने 47 गेंदो पर 53 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। इसके अतिरिक्त अभिनन्दन ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाये। मास्टर्स ब्लास्टर के लिए धीरज , अजय , कपिल व् यतिन प्रत्येक ने 2 विकेट लिए। मास्टर्स बलास्टर के लिए कपिल ने 26 , धीरज ने अविजित 25 व् अजय ने 16 रनों का योगदान दिया लेकिन सभी बल्लेवाज जीत की दहलीज पार कराने में विफल रहे. अंतिम 2 ओवरों में टीम को 22 रनों की दरकार थी लेकिन लेजेंड ने अंत में 3 रनों से जीत को अपनी झोली में डालते हुए प्रतियोगिता के फाईनल में प्रवेश किया जहाँ उनका मुकाबला शनिवार को भुईरा के साथ होगा। लेजेंड के लिए शानदार गेंदवाजी करते हुए 3 विकेट हासिल करने वाले अमन प्लेयर आफ द मैच चुने गये। कमेटी अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने बताया कि पुरी पतियोगिता के दौरान सभी मुकाबलों की पुरी जानकारी क्रिक हीरोज एप्प पर भी उपलब्ध करवाई गयी है। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में विनय भगनाल मुख्यातिथी होंगे।