सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़
प्रथम राजगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में भुईरा इलेवन ने लेजेंड राजगढ़ को हराकर ट्राफी अपने नाम की | समापन समारोह में भगनाल ग्रुप के चेयरमेन विनय भगनाल बतौर मुख्यातिथी जबकी कांग्रेस मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार व् महासचिव विवेक शर्मा विशिष्ठ अतिथी के रूप में शामिल हुए | विनय भगनाल ने अपनी ओर से आयोजको को 31 हजार जबकी विशिष्ठ अतिथियों ने 11 हजार की राशी प्रदान की | प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में भुईरा इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाये | टीम के लिए लक्की ने 32 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया | उनके अतिरिक्त आयुष ने 26 गेंदों पर 27 , शुभम ने 18 गेंदों पर 19 तथा आशीष ने 11 गेंदों पर 15 रनों की सहायक पारियां खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया | लेजेंड के लिए अमित ने 17 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये | लक्ष्य का पिछा करने उतरी लेजेंड की टीम ने शुरुआत में ही 2 विकेट खो दिए | अमन की 13 गेंदों पर खेली गयी 30 रन की पारी के साथ केशु राणा की 25 व् कप्तान शम्मी की 18 रन की पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रही और निर्धारित ओवरों में टीम 119 रन ही बना सकी | आयुष की शानदार गेंदवाजी के प्रदर्शन से भुईरा इलेवन ने फाईनल मुकाबला 12 रनों से जीत लिया | आयुष ने 22 रन देकर लेजेंड के 3 विकेट झटके और प्लेयर आफ द मैच के साथ साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी चुने गये | उनके अतिरिक्त भुईरा के ही लक्की को सर्वश्रेष्ठ ब्ल्लेवाज्ज , मास्टर ब्लास्टर के यतिन को सर्वश्रेष्ठ गेंदवाज तथा लेजेंड के शिशु को श्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया | मुख्यातिथी ने प्रतियोगिता के विजेता को 21 हजार व् उपविजेता को 11 हजार केश प्राईज व् ट्राफी के साथ सम्मानित किया!