क्रशर सामग्री से भरा था ट्राला, फूलपुर के समीप हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Himachal Pradesh

पांवटा – बांगरण सड़क पर भारी भरकम वाहनों की दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इन दुर्घटनाओं ने ट्रैफिक सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
बीती रात को ग्राम पंचायत फूलपुर में क्रशर सामग्री से भरा एक भारी ट्रॉला पलट गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह के जानी नुक्सान की हानि नहीं हुई। ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दरसल इस सड़क पर क्रशर सामग्री से भरे भारी वाहन तेज़ तफ्तार से गुजरते रहते है ,पांवटा- बांगरण सड़क मार्ग के दोनों तरफ लोगो के रिहायशी मकान है जिन्हे ट्रालों के गुर्घनाग्रस्त होने से कई बार नुक्सान भी पहुँच चुका है। पिछले दिनों इसी क्षेत्र के भेहड़ेवाला के समीप भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जब एक भारी ट्रॉला पलट गया था। बावजूद इसके इन ट्राला चालकों की तेज़ रफ्तारी पर किसी का अंकुश नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के समय चालक अक्सर नशे की हालत में भारी वाहनों को चलाते हैं, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं। लगातार प्रशासन से मांग की जा रही है कि रात के समय वाहनों की जांच बढ़ाई जाए और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों की स्थिति सुधारने और ट्रक चालकों पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता है। प्रशासन को नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।