Sirmour News

कोली समाज की मांग विधानसभा परिसर मे स्थापित की जाए भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/राजगढ़

कोली समाज के जिला शिमला के प्रधान राजेश कोश ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा शिमला के कैनेडी चौक पर 10 करोड़ की लागत से बने डॉ. भीम राव आंबेडकर पुस्तकालय का लोकार्पण करने पर आभार व्यक्त किया है। इसी के साथ कोली समाज ने सरकार से मांग की कि भारत रत्न एवं भारत के संविधान रचयिता डॉ. बीआर. अम्बेडकर को उचित सम्मान देने के लिए उनकी एक प्रतिमा विधान सभा परिसर के अंदर स्थापित की जाए । जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस पुस्तकालय का बनना नितांत आवश्यक था जिसको लेकर प्रदेश के कई सामाजिक संगठन पिछले कई वर्षों से मांग भी कर रहे थे । इस पुस्तकालय के बनने से प्रदेश की जनता को विशेषकर छात्रों, शोधकर्ताओं व् आंबेडकर को जानने समझने व् उनके बताए रास्तों पर चलने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
कोली समाज के जिलाध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि इस पुस्तकालय में शीघ्र ही सभी पुस्तके जो बाबा साहेब डॉ. बी.आर. आंबेडकर द्वारा लिखी गयी है और उनसे सम्बंधित लिटरेचर है भी उपलभ्ध करवाया जाए ताकि बाबा साहेब डॉ. बी. आर. आम्बेडकर के नाम पर बने इस पुस्तकालय का उद्देश्य सिद्ध हो सके ।