Featured Video Play Icon

कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकाने बंद और जानिए क्या कब खुलेगा

Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब स्वछता

सिरमौर न्यूज़ / शिमला

हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें सभी तरह के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पूरी तरह से बंद रहेंगे ।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस बार निर्णय किया है कि प्रदेश में सबसे बड़ा रिवेन्यू देने वाले लिकर शॉप बंद रहेंगे इसके अलावा सभी तरह के एजुकेशन कोचिंग इंस्टिट्यूट भी बंद रहेंगे

बैंक से जुड़े सभी अरेंजमेंट खुले रहेंगे वही इंश्योरेंस संबंधित सभी इंस्टिट्यूट खुले रहेंगे वह अपने काम बिना लोगों को इकट्ठा किए इंस्टिट्यूशन खुले रहेंगे।

सभी शिक्षक संस्थान, ट्रैनिंग व कोचिंग संस्थान आदि 31 मई तक बंद रहेंगे। एमबीबीएस चौथे वे पांचवें वर्ष, बीडीएस चौथे, तृतीय वर्ष नर्सिंस क्लासें जारी रहेंगी। शादियों व अंतिम संस्कार मेंजिला प्रशासन की अनुमति से 20 लोगों के इकट्ठे होने की अनुमति मिलेगी। सभी सरकारी व निजी ऑफिस व संस्थान बंद रहेंगे। सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। बिना अनुमति के वह हेड क्वार्टर नहीं छोड़ सकते हैं। मेडिकल लाइन से जुड़े कार्यलय व गतिविधियां जारी रहेंगी। बैंक और एटीएम भी खुले रहेंगे। बैंकिंग कार्यों के लिए आईटी विक्रेता और एटीएम संचालन और नकदी प्रबंधन एजेंसियां को भी अनुमति होगी। इंश्योरेंस कंपनी भी काम करेंगी। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस जिसमें हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस शामिल हैं भी खुले रहेंगे। पर यहां पर न्यूनतम स्टाफ होना चाहिए है। कॉपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी, पेट्रोल पंप, केरोसीन व एलपीजी की गतिविधियां भी जारी रहेंगी। राशन की दुकानें, पीडीएस, रोड साइड व स्ट्रीट कार्नर शॉप्स, किराने की दुकानें, सब्जी, फल, दूध डेयरी प्रोडक्ट, मीट, फिश, पशुओं की आहार आदि, खादों व कीटनाशकों आदि की दुकानें भी खुली रहेंगी। पर इन्हें कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा। यह शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी। होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे टूरिज्म विभाग की एसओपी के तहत कार्य करेंगे। होम डिलीवरी, ऑनलाइन डिलीवरी भी जारी रहेगी। खाद्य और किराने की वस्तुओं के खुदरा विक्रेताओं को भी होम डिलीवरी सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दी जाएगी। राज्य के अंदर और राज्य के बाहर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पचास फीसदी क्षमता के साथ परिवहन विभाग द्वारा जारी एसओपी के तहत चलेगी।