सिरमौर न्यूज़
पांवटा साहिब के गांव कोटडी ब्यास में एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने घर के खूंटे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को अभी तक आत्महत्या के करणो का पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि कोटड़ी ब्यास मे एक अधेड़ उम्र के 40 वर्षीय भूरा नामक व्यक्ति ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना दौरान घरवाले किसी काम से बाहर गए हुए थे। मृतक ने अपने घर के एक कमरे में जाकर अंदर से कमरे को बंद किया हुआ था।जिस कारण परिजनों को इस घटना का पता देर से चला । जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। जहां मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया गया है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पांवटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।