कोटि इच्छाड़ी डेम में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव…

Crime Himachal Pradesh Latest News

सिरमौर न्यूज /कालसी

थाना कालसी पुलिस को सूचना मिली कि इच्छाड़ी डेम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बहकर आया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डेम कर्मचारियों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान करने के लिए आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। शव की उम्र लगभग 50 वर्ष आंकी जा रही है, उसकी लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच है और वह शारीरिक रूप से मजबूत दिखता है। मृतक ने टी-शर्ट, जामी और जींस पहन रखी थी। खास बात यह है कि उसकी छाती पर “KUSUM I LOVE U” गुदा हुआ है। शव करीब 10 से 12 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे वह बुरी तरह सड़ चुका है। प्रथम दृष्टया मृतक हिंदू धर्म का प्रतीत होता है।

पुलिस ने कोटि-इच्छाड़ी मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों से भी पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद शिनाख्त हेतु विकासनगर मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की मौत के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत थाना कालसी से संपर्क करें।

Leave a Reply