आवारा कुत्तों ने दुगाना के समीप घटना को दिया अंजाम
सिरमौर न्यूज़ / कफोटा
सिरमौर जिले के दुगाना गांव में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। यहां आवारा कुत्तों की टोली ने पशुशाला के बाहर बंधे 4 बकरों को बूरी तरह से नोच डाला। इनमें से 3 की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बकरी घायल है।

बताया जा रहा है कि इस बार आवारा कुत्तों ने दुगाना गांव के समीप जगपाल शर्मा के बकरों को निशाना बनाया। दर्जनों कुत्तों ने किसान परिवारों को लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले भी दर्जनों कुत्तों की टोली पशुओं को शिकार बना चुकी है। यहां गलियों में घूमने वाले आवरा कुत्ते मनुष्यों के लिए भी मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। साथ ही अब कुत्तों ने पशुपालकों की सम्पति को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। सिरमौर ज़िले के दुगाना गांव में आवारा कुत्तों की टोली ने जगपाल शर्मा पशुपालक के 3 बकरों को मौत के घाट उतार दिया। कुत्तों की टोली ने यहां यहां दिन दहाड़े वारदात को अंजाम दिया। घटना का पता तब चला जब पशुपालक जगपाल शर्मा पशुओं को पानी पिलाने पशु शाला पहुंचा। इस दौरान उन्होंने कुत्तों को बकरों को नोचते देखा। जबतक पशुपालक ने कुत्तों को भगाया तब तक कुत्तों ने खूंटों में बंधे 3 बकरों को मौत के घाट उतार दिया था। जबकि एक बकरी को बुरी तरह से घायल कर दिया। इससे पहले भी इस क्षेत्र के कुत्ते पशुओं को मौत के घाट उतार चुके हैं। लिहाजा अब क्षेत्र क्षेत्र में कुत्तों से निजात दिलाने को मांग उठने लगी है। ग्रामीणों ने मांग की है, पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई की जाए और आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए प्रशासन कारगर कदम उठाए।
