जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिला कर रहेंगे लेकिन वोटों का लालच नहीं रखेंगे, राजनीति से ऊपर है मुद्दा: बलदेव तोमर
पांवटा साहिब/प्रीति चौहान
दशकों से लगातार अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हाटी के लोगों की कोशिश अभी भी जारी है। लगातार बैठकें तथा महाखुमली आयोजित हो रही है। इसी क्रम में गिरिपार के शिलाई के तहत आने वाले गांव कमरऊ में सोमवार को खुमली का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज क्षेत्र खास तौर पर जौनसार बावर के लोग भी पहुंचे। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति एवं निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी मौजूद रहे। बलदेव तोमर ने आश्वासन दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हाटीयों को उनका हक दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित नहीं करवा पाया तो लोगों के बीच वोट मांगने नहीं आऊंगा। कमरऊ में आयोजित हाटी खुमली को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुखता रखा है। बलदेव तोमर ने कहा की हम वोट की राजनीति नहीं करते और अगर विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित नहीं करवा सका तो क्षेत्र में लोगों के बिच वोट मांगने नहीं आऊंगा। बलदेव तोमर ने कहा की कुछ लोग पर्दे के पीछे से एक समुदाय के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित होने से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति का प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री से मिला था जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी के पक्ष में रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी तथा मुख्यमंत्री ने खुद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हाटी मुद्दे को उनके समक्ष रखा तथा आरजीआई के अधिकारियों से भी मुलाकात कर रिपोर्ट को पक्ष में तैयार करवाई। 25 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हाटी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की जल्द ही गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जायेगा।
बलदेव तोमर ने कहा की जल्द ही गिरिपार क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।