सिरमौर न्यूज़
सिरमौर की बेटी कुंजना शर्मा ने एक ओर खिताब हासिल कर सिरमौर नही बल्कि हिमाचल के नाम भी रोशन किया है । वी जी मिस इंडिया ओवरसीज 2020-21 का आयोजन 8 से 11 अप्रैल तक दिल्ली के होटल में हुई प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से शादीशुदा व कुंवारी लड़कियों ने हिस्सा लिया इंडिया के बाहर रहने वाली लड़कियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया जो लड़कियां बाहर के देशो से पार्टिसिपेट कर रही थी उन्होंने अपनी कंट्री से ही सारे राउंड जो गुड़गांव में प्रतियोगिता में हो रहे थी उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाकर भेजी थी दिल्ली में प्रतियोगिता के दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियो को दिखाया गया जिसके बेस पर जजों के द्वारा कुंजना शर्मा को इस प्रतियोगिता का विनर घोषित किया गया तथा वी जी मिस इंडिया ओवरसीज 2020-21 का खिताब दिया गया साथ ही साथ कुंजना शर्मा को 2 सबटाइटल्स भी मिले हैं अचीवर्स वर्ल्ड वि जी पॉपुलर क्वीन एंड सीएचएफ वि जी चैरिटी क्वीन!