कल बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

Dadahu Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पावंटा साहिब

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड गिरी नगर द्वारा 220 केवी सब स्टेशन व लाइनों पर जरुरी मरम्मत का काम किया जाएगा जिसके कारण एक दर्जन से अधिक पंचायतों और गांव में रविवार 22 दिसम्बर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
ददाहु, हरिपुरखोल, धारटीधार, धोलाकुआं, गिरी नगर, कोठरी ब्यास, बहड़ेवाला, सेंनवाला, माजरा, फूलपुर, किरतपुर, मेलियों, जगतपुर, क्यारदा, जोहड़ो, पिपलीवाला, भगवानपुर, संतोषगढ़, अमरगढ़ मैं बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इस बारे में असिस्टेंट इंजीनियर रामपाल धौलांकुंआ ने बताया कि 22 दिसंबर रविवार को 220 के वी व उपरोक्त जगहों पर urgent मेंटेनेंस का कार्य लाइनों पर किया जाना है जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।