सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब
कर्मचारी आयोग हमीरपुर की वेबसाइट न चलने से आवेदकों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि शनिवार को हमीरपुर चयन आयोग की वेबसाइट न चलने से आवेदक अपना आवेंदन नहीं कर पये। गौर रहे की कर्मचारी आयोग हमीरपुर द्वारा विभिन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है, लेकिन वेबसाइट न xz चलने के कारण आवेदकों को अपनी भविष्य की चिंता सताने लगी है। आयोग ने इन आवेदनों को जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी रखी है। सतौन में शनिवार को कई आवेदक अपना आवेदन देने के लिए साइबर कैफ़े में पहुंचे, लेकिन वेबसाइट न चलने के कारण उन्हें निराश होना पड़ा। सतौन में आवेदन करने पहुंचे रविंदर कुमार,सुनील कुमार, आशा, विक्रम,सोहन, जीवन व् इन्दर सिंह ने कहा की आयोग की वेबसाइट न चलने के कारण वह परेशान है। उन्होंने आयोग से आवेदनों की तिथि बढ़ाने की मांग की है ताकि सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कर सके।