सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने छापामारी के दौरान 25 लाख रुपए नगदी सहित दो लीटर अवैध शराब बरामद की है। पांवटा साहिब पुलिस की सब इंस्पेक्टर तनुजा ठाकुर को गुरदेव सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बेहडेवाला के यहां अवैध शराब की बड़ी खेप पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तनुजा ठाकुर ने आला अधिकारियों को सूचित कर दल बल के साथ बेहडेवाला में छापामारी की अंजाम दिया। हालाँकि पुलिस के पहुँचने से पहले ही शराब की खेप को ठिकाने लगा दिया जा चुका था लेकिन जब छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। घर के बॉक्स में 25.83 लाख रुपए नगद मौजूद थे। पंचायत प्रधान ने बताया की यह व्यक्ति लम्बे अरसे से कच्ची अवैध शराब सहित शराब की तस्करी का कारोबार करता , जिकसी शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके थे , लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर कर्फ्यू के दौरान भी इसके घर में शराब लेने के लिए लोगो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था जिसकी सूचना पंचायत प्रधान को भी मिली , एक दिन पहले उन्होंने इस व्यक्ति को शराब के लिए लोगो की भीड़ लगाने से भी रोका था।