मैन आफ द मैच का खिलाफ ओपी चौहान के नाम
सिरमौर न्यूज/ शिलाई ( नीलम ठाकुर )
5वीं कमरऊ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का वीरवार को समापन हुआ। ब्लैक बायज बांबल टीम के ओपी चौहान ने रोमांचक फाइनल मैच की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ कर क्रिकेट ट्राफी पर कब्जा जमाया। धिराईना टीम के गोविंद राणा मैन आफ द सीरीज, कमरऊ के अंकित सर्वश्रेठ क्षेत्ररक्षक व फाइनल में मैन आफ द मैच का खिलाफ बांबल के खिलाड़ी ओपी चौहान को मिला। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खत्री सिंह ठाकुर ने पुरस्कार वितरित किए। केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता संचालक समिति सदस्यों विपुल शर्मा, रमन ठाकुर व विनोद ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 60 टीमें भाग लिया है। प्रतियोगिता में विजेता रही बांबल टीम को एक लाख ईनाम राशि, विजेता ट्राफी व 11 ईयरबडस तथा उप विजेता कमरऊ की टीम को 51 हजार, रनर ट्राफी व 11 ईयरबडस प्रदान किया गया। कमरऊ व बांबल के बीच फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। जिसमें बांबल टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
कमरऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गंवा कर 53 रन बनाये जिसमें सन्नी ने 17, ओर रमन ने 16 रन बनाये। जबाब मे बांबल की टीम ने 5 ओवर मे 55 रन बनाये। अंतिम गेंद मे 3 रन चाहिए थे। बांबल के बल्लेबाज ओपी चौहान ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ कर जीत दिलाई। ओपी चौहान ने 23 व भीम ने 14 रन बनाये। इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल मैच ब्लैक बायज बांबल व पाब के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीत कर कफोटा पाब की टीम ने निर्धारित 4 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 56 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें राजेश ने सर्वाधिक 34 रन व शेर जंग ने 15 रन बनाए। बांबल की तरफ से आत्मा राम ने 2, गोलू व राहुल ने एक एक विकेट लिया। इसके, जबाब में बांबल क्रिकेट टीम ने 2.5 गेंदों में ही बिना विकेट गंवाय 60 रन बना कर एकतरफा जीत दर्ज कर ली। जिसमें प्रारंभिक बल्लेबाजों की जोड़ी में विशाल ने मात्र 12 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन तथा ओपी चौहान ने 13 रन बनाए। बांबल टीम ने दस विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा, सेमीफाइनल में एफएससी कमरऊ तथा धिराईना क्रिकेट टीम के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीत कर धिराईना टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में 35 रनों का स्कोर किया। जिसमें विजय राणा 16 रन व निखिल ने 15 रन बनाए। कमरऊ की तरफ से अमित ने तीन व अभिषेक ने एक विकेट लिया। जबाब, लक्ष्य का पीछा करते हुए कमरऊ की टीम ने 2.3 ओवर में 39 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। रमन ठाकुर ने लगातार तीन छक्के मारते हुए 6 गेंदों में नाबाद 19 तथा सन्नी ने दस रनों का स्कोर किया। धिराईना की तरफ से गोविंद राणा, अनिल राणा ने एक-एक विकेट लिया।इस अवसर पर खतरी ठाकुर, इंदर राणा, विपुल शर्मा, संदीप ठाकुर, संजय तोमर, मदन सिंह, दीपचंद, विपुल व विनोद कुमार समेत प्रतियोगिता आयोजक समिति के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।