सिरमौर न्यूज़/कमरऊ
कमरऊ नायब तहसीलदार साहित पांवटा साहिब में सोमवार को 13 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। कोरोना से उबरे कमरऊ तहसील के नायब तहसीलदार निहाल सिंह सहित भाजपा मंडल पांवटा महामंत्री देवराज चौहान और सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान भी शामिल हैं।
नायब तहसीलदार निहाल सिंह ने बताया कि डॉ की सलाह से वह अभी कुछ दिन ओर घर पर ही रहेंगे, वही पंचायत प्रधान रजनी चौहान ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है और उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है | डॉक्टर की सलाह से वह कुछ दिन घर पर ही रहेंगे।
पिछले एक सप्ताह से पांवटा साहिब में कोरोना के करीब 80 मामले सामने आए हैं, जिनमे से 75 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें से करीब 20 लोग तो होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं।
