कफोटा के लालुग में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, NH सहित अन्य कार्यों के लिए जा रही बजरी

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई क्षेत्र में खनन माफिया वन विभाग की भूमि को निशाना बनाते हुए वन खनिज संपदा को लूटने का काम कर रहे है। यहाँ आजकल अवैध खनन जोरों पर चला हुआ है।
जानकारी के अनुसार श्री रेणुका जी वन मंडल के तहत खजूरी बीट के लालुग में खनन माफिया संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन कर रहा है। इससे प्राकृतिक संपदा के साथ वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। कफोटा वन क्षेत्र की खजूरी बीट के तहत लालुग में वन क्षेत्र पर पिछले लंबे समय से बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। खनन माफिया यहाँ से लाखों रुपये का खनिज चुरा चुका है। माफियाओं पर वन विभाग ठोस कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रहा है। इसलिए विभाग द्वारा अब पुलिस को इसकी शिकायत गई है।
बताते चलें की माफिया यहां रात के समय मशीनों से खुदाई कर चांदी कूट रहा है। विभाग ने आरसीसी फेंसिंग की, जबकि खनन माफिया रात के समय पोल हटाकर खनिज लूटता है। बताया जा रहा है कि यहां से बजरी एनएच सहित क्षेत्र के अन्य निर्माण कार्य के लिए जा रही है। वन विभाग की ओर से पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। विभाग द्वारा शिकायत करने पर भी शिलाई थाने में अभी तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया गया है।
उधर श्री रेणुका जी के डीएफओ बलदेव राज कंडेटा ने बताया कि उन्होंने शिलाई पुलिस को अवैध खनन के संबंध में शिकायत भी है लेकिन अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Leave a Reply