“कन्या पाठशाला में होगी अब इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई”

Education Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब स्वछता

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ०दीर्घायु प्रसाद किमोठी ने घोषणा की कि इस शैक्षणिक सत्र में कन्या पाठशाला में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक एक सैक्शन की छात्राओं को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाएंगे, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रकट की ।इस बैठक में माननीय शिक्षा मंत्री श्री गोविंद ठाकुर जी द्वारा शुभारंभ की गई – अभिभावक शिक्षक संवाद (ePTM) के लिए भी रूपरेखा तैयार क्षकी गई ।इस बैठक का उद्देश्य 4 जून से 9 जून तक हर घर पाठशाला एवं जीवंत कक्षा की पढाई पर प्रत्येक अभिभावक के विचार जानना रहेगा। अधीक्षक कामराज चौहान ने बताया कि इस समय आदर्श कन्या विद्यालय को पूरी तरह से वाईफाई सुविधा से युक्त कर दिया गया है और विद्यालय खुलने से पहले विद्यालय के प्रत्येक प्रभार की सूची को एक्सेल शीट पर तैयार कर लिया जाएगा ।हर घर पाठशाला के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्राओं की सहभागिता के लिए प्रधानाचार्य ने सभी सदस्यों को बधाई दी और इस लक्ष्य को अधिक बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी। इस बैठक में श्री नरेश दुआ ने सभी छात्राओं से छात्रवृत्ति संबंधी दस्तावेज तैयार रखने के लिए आग्रह किया ।5 जून विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाओं के साथ इस बैठक का समापन हुआ ।वर्चुअल बैठक में डाँ० दीर्घायु प्रसाद, नरेश दुआ, पूनम खंतवाल, हेमा सैनी, सुमति शर्मा, गुरु संगत, बलवीर चौधरी, कमलजीत, शैली बाम, प्रतिभा पांडे, रजनी, जितेंद्र कौर, शीतल शर्मा आदि सहित सभी उपस्थित थे।