सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब
डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब के एमबीए विद्यार्थियों ने आज पुरूवाला स्थित तिरुपति वेलनेस में औद्योगिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक प्रक्रिया, व्यवसाय प्रबंधन और उत्पादन प्रणाली की वास्तविक जानकारी प्रदान करना था। दौरे में 37 एमबीए विद्यार्थियों के साथ कॉलेज की फैकल्टी सदस्य मलिका सहगल, कामिनी शर्मा, शिखा भट्ट और योगिता अग्रवाल भी शामिल हुईं। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विभाव कुमार शुक्ला और स्व-आर्थिक पाठ्यक्रमों के समन्वयक डॉ. विवेक ने विद्यार्थियों को तिरुपति वेलनेस के लिए रवाना किया। उन्होंने इस दौरे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक अनुभव छात्रों को व्यावसायिक दुनिया की बारीकियों को समझने में सहायक होते हैं। तिरुपति वेलनेस, जो कि स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है, वहां विद्यार्थियों को निर्माण प्रक्रिया, उत्पाद विकास, मार्केटिंग रणनीतियों और गुणवत्ता नियंत्रण से संबंधित गहन जानकारी मिली। विद्यार्थियों ने कंपनी की उत्पादन इकाइयों का दौरा किया और कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पाद तक की पूरी प्रक्रिया को समझा। इस अवसर पर तिरुपति वेलनेस की प्रबंधन टीम ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें उद्योग में आने वाली चुनौतियों व अवसरों के बारे में बताया। इस दौरे से विद्यार्थियों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ वास्तविक उद्योगों की कार्यप्रणाली को करीब से देखने और समझने का अवसर मिला। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को बहुत लाभदायक बताया और कहा कि इससे उन्हें भविष्य में अपने करियर के लिए आवश्यक व्यावसायिक समझ और कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी।

