सिरमौर न्यूज़- पांवटा साहिब
गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की एनसीसी कैडेट्स ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (4 से 10 दिसंबर) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीना राठौर ने छात्राओं को बधाई दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश के लिए उत्कृष्ट नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और पांवटा कॉलेज की एनसीसी सीनियर विंग ने प्रथम वर्ष में ही सराहनीय प्रदर्शन किया है। एनसीसी प्रभारी डॉ. पूजा भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला के सौजन्य से ईटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहब में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 8 जिलों के 16 महाविद्यालयों के 388 कैडेट्स ने भाग लिया था। पांवटा कॉलेज की कैडेट टिया कुमारी (सीनियर अंडर ऑफिसर) को बेस्ट ड्रिल के लिए स्वर्ण पदक मिला और कैडेट अंजली कुमारी को एकल नृत्य में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। कैडेट सोनाली और कैडेट प्रियंका चौहान को पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में दो कांस्य पदक प्राप्त हुए। कैडेट टिया कुमारी को कैंप लीडर का कार्यभार भी सौंपा गया जो महाविद्यालय के लिए एक विशेष उपलब्धि है