सिरमौर न्यूज़/राजगढ़
राजगढ़ में एचआरटीसी का सब डिपो खोलने की अधिसूचना क्ष्रेत्र के लोगो के साथ मजाक है। अधिसूचना देख कर क्षेत्र के लोग हैरान है कि सरकार ने ये केसा सब डिपो खोलने की घोषणा की है। जिसमे केवल बसों की चालू मुरम्मत किये जाने की बात कही गई है। जबकि न तो डिपो में तैनाती के लिए कोई स्टाफ का प्रबंध किया गया है ओर न ही सब डिपो में होने वाले कार्य के लिए कोई अधिसूचना की गई है। यह आरोप पच्छाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, आशा प्रकाश, महासचिव विवेक शर्मा,दिनेश आर्य, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, सहित कई काग्रेस जनों ने लगते हुए कहा है कि राजगढ़ में एच आर्ट टी सी के जिस सब डिपो खोलने की अधिसूचना की गई है। उस से साफ है कि यहाँ बसों की वर्क शॉप भी नही होगी,केवल चालू मुरम्मत हुआ करेगा । बाकी सारा कार्य सोलन डिपो में होगा।ऐसे में यह अधिसूचना आम जनता को गुमराह करना मात्र है।ओर लोक सभा चुनाव के लिए मतदाताओं भरमाने के लिये ये अजीब अधिसूचना की गई है हैरत की बात तो यह है कि यहां पर स्टाफ का प्रबन्धन करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन को कहा गया है।जबकि स्टाफ के लिए सरकार पोस्ट अधिसूचित करती है कहा कि सोलन डीपो से यदि यहां स्टाफ तैनात किया जाएगा तो सोलन डिपो जी पहले ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है की हालत और खराब हो जाएगी। पच्छाद कांग्रेस ने इस अधिसूचना को आम जन को बेवकूफ बनाने और गुमराह करने वाला करार दिया है।साथ ही सरकार से कहा है कि अधिसूचना को गए सिरे से किया जाए जिसमे सब डिपो के लिए जरूरी स्टाफ का प्रबंध किया जाए और सब डिपो में होने वाली सुविधाएं हो।