सिरमौर न्यूज़ / नाहन
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने होटल एसोसिएशन सिरमौर का काला आम व पांवटा साहिब में स्थापित किये गए क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों के लिए 100 प्रसाधन किट उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की इस प्रसाधन किट में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी वस्तुएं जैसे टूथपेस्ट, टूथब्रश, बालों में लगाने वाला तेल, शैम्पू, नहाने का साबुन, चप्पल, कंघी व क्रीम इतियादी हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश में चल रही महामारी के इस दौर में इस तरह का सहयोग सराहनीय हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस महामारी के शीघ्र नियंत्रण के लिए हम सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।