उपमंडल पुलिस द्वारा “सडक सुरक्षा जागरुकता अभियान” का शुभारंभ

Health Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब मे उपमंडल पुलिस अधिकारी, पावटां-साहिब द्वारा “सडक सुरक्षा जागरुकता अभियान” का शुभारंभ करवाया गया। इस अभियान का शुभारम्भ मुख्यातिथी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया। पांवटा में 6 से 15 दिसंबर तक यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्तियो द्वारा मौका पर मौजुद लोगो/चालको को यातायात के नियमो व वाहन हादसा से बचाव हेतू जागरुक किया गया। मौका पर स्वास्थय विभाग की ओर से आई टीम ने 160 वाहन चालको का स्वास्थ्य चैकअप किया तथा जरुरतमंद 16 लोगो को कोविड का टीकाकरण भी किया।

इस दौरान स्वास्थय विभाग द्वारा आँखो की जांच भी निशुल्क की गई। अभियान मे यातायात के नियमो बारे जागरुक करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया व यातायात नियमो बारे पोस्टर भी वाहनो पर लगाए गए व लोगो को बांटे गए।

इस दौरान “सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर अभियान” भी चलाया गया, जिसमे काफी संख्या मे लोगो ने भाग लिया। इस दौरान करीब 150-200 लोग उपस्थित रहे। सभी लोगो द्वारा कोविड-19 नियमो का पालन किया गया।

इस मौके पर ओमापति जम्वाल, पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर, डॉ. अजय दयोल, ब्लाँक मैडिकल आँफिसर पांवटा साहिब , वेद प्रकाश अग्निहोत्री तहसीलदार पांवटा साहिब, ललित गोयल कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका पांवटा साहिब, निरीक्षक अशोक चौहान प्रभारी पुलिस थाना पांवटा साहिब, सउनि हुक्मदीन प्रभारी यातायात पांवटा साहिब, RTO कार्यालय जिला सिरमौर के अधिकारी, बलजीत नागरा प्रधान ट्रक युनियन पांवटा साहिब, हरभजन सिंह प्रधान रोड स्फेटी क्लब पांवटा साहिब, नवाब अली प्रधान ई-रिक्शा युनियन पांवटा साहिब आदि उपस्थित रहे।